वृष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को वैलेंटाइन माह में मिल सकता हमसफर

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार इस बार का वेलेंटाइन माह वृष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इन तीनों राशियों के युवा अगले तीन महीनों में विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। जिन लोगों की राशि मेष, तुला, मिथुन या फिर कन्या है, उन्हें अभी अपने प्यार के परवान पर चढने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने अन्य राषियो के बारे में भी ज्योति षीय अनुमान लगाया है।

मेष: वेलेंटाइन माह आपके लिए खुषियां लेकर आएगा। यदि सरकारी जॉब में हैं या सरकारी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो फरवरी माह में लाभ की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें।

वृष: प्यार के लिए समय अच्छा चल रहा है। आर्थिक स्थिति को कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। कहीं भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल उसे टाल दें।

मिथुन: ग्रहों की चाल बताती है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के शॉर्टकट लेने से बचना चाहिए। आपको मेहनत ही काम आएगी। आपको अपनी नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी। प्यार को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। विवाह के इच्छुक लोगों को तुलसी जल अर्पित करना सही रहेगा।

कर्क: विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं। आपके लिए पीपल या फिर केले के पेड़ को जल देना भी सही रहेगा। आर्थिक प्रगति के भी योग हैं। करियर मंे हर चुनौती से निबटने के लिए सक्षम रहेंगे।

सिंह: करियर में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी। घबराने की बजाए उन चुनौतियों का मुकाबला करें। प्रेम के हिसाब से समय सामान्य है।

कन्या: शादी की योजना बना रहे हैं तो अभी कुछ समय के लिए टाल दें। केतू की स्थिति आपके पार्टनर के बीच गलतफहमी पैदा कर सकती है। बाकी सभी कामों के लिए समय उपयुक्त है। जॉब में हैं या व्यवसाय में हैं, सब जगह समय अनुकूल रहेगा।

तुला: पहले से किसी से प्रेम करते हैं तो विवाह के लिए अभी कुछ माह का इंतजार करें। सुबह स्नान करने के उपरांत कंठ पर हल्दी का तिलक लगाएं। करियर में भी सावधानी के साथ कदम बढाएं।

वृश्चिक: समय हर तरह से बहुत अच्छा रहने वाला है। पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनेगी। जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती या मुश्किलों को चुटकियों में हल कर लेंगे।

धनु: इस माह समय मिला-जुला रहने वाला है। सावधानी के साथ फैसले लेंगे तो सही रहेगा। कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं तो कुछ दिन के लिए उसे टाल दें। अभी कई चुनौतियां आपके सामने हैं इसलिए भावावेश में आने से काम बिगड़ सकता है।

मकर: पार्टनर के साथ रिश्तों में परिपक्वता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। चुनौतियों से निपटने की काबलियत की प्रशंसा आपके विरोधी भी करेंगे।

कुंभ: स्वभाव में उग्रता पर काबू पाएं वरना पार्टनर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। घर के अंदर व बाहर कई चुनौतियां ऐसी हैं जिसे सूझबूझ से ही निपटा जा सकता है।

मीन: समय मिला-जुला रहने वाला है। जीवन की चुनौतियां आपको हरा तो नहीं सकती मगर मानसिक रूप से थका जरूर सकती हैं। पार्टनर के साथ संबंध सामान्य रहेंगे।

Leave a Reply

Connect with Astrologer Parduman on Call or Chat for personalised detailed predictions.

More Posts

Contact Details

Stay Conneted

    Shopping cart

    0
    image/svg+xml

    No products in the cart.

    Continue Shopping