घर में लगी फैमिली फोटोज हमें अपने परिवार के साथ बिताए गए अच्छे वक्त की याद दिलाती हैं। घर आते-जाते समय जब इन तस्वीरों पर नजर जाती है तो बीती यादें दिमाग में आते ही मन प्रफुल्ल्ति हो उठता है। मगर अपनी यादों को फोटो फ्रेम में सहेजते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
शादी की फोटो बेडरूम में लगाना अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहें तो अपनी शादी की तस्वीर बेड के पीछे दक्षिण की दीवार पर लगा सकते हैं। आप पश्चिम दिशा में भी फैमिली फोटो लगा सकती हैं। कभी भी उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में फैमिली फोटो नहीं लगाएं।
ध्यान दें कि इस तस्वीर का बैकग्राउंड रेड, मैरून, येलो व ऑरेंज आदि होना चाहिए। तस्वीर का फ्रेम लकड़ी का बना हो तो ज्यादा अच्छा है। फेंगशुई के अनुसार, नदी, समुद्र या कोई सूखे जंगल की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
पानी दिखने वाली फोटो
एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार अनजाने में कई लोग गोवा के समुंद्र किनारे या किसी अन्य बीच पर फोटो खिंचवाने के बाद उसे घर में सजाकर रखते हैं। फोटो में पानी दिखने पर आपका पैसा भी पानी की तरह बहकर घर से निकल सकता है।
डूबते सूर्य की तस्वीर
पहाड़ से या समुद्र किनारे डूबते सूरज जैसी तस्वीर बेषक मन को लुभाती है मगर इसे घर में लगाने की भूल नहीं करें। ऐसी तस्वीर देखने से निराशा का भाव पैदा होता है और घर में नकरात्मकता का माहौल बनता है।
सूखा जंगल
घर में सूखे जंगल या बिना पेड़ों से धिरे पहाड़ से भी निराशा का भाव जगता है। ऐसी फोटो भी घर में नहीं लगानी चाहिए। घर में ऐसी फोटो हो तो सुख-समृद्धि और खुशहाली जाते देर नहीं लगेगी।