हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ की रेखाओं और चिह्नों का विश्लेषण करके उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हाथ में विवाह रेखा, धन रेखा और जीवन रेखा प्रमुख होती हैं, जिनसे जीवन के विभिन्न पहलुओं का पता लगाया जा सकता है। यहां हम विशेष रूप से विवाह रेखा की बात करेंगे, जिसके आधार पर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में जानकारी मिल सकती है। विवाह रेखा से यह भी पता चलता है कि जीवनसाथी का स्वभाव कैसा होगा और आपके साथ उसकी पटरी कैसी बैठेगी। आइए जानते हैं विवाह रेखा पर कौन से चिह्न होते हैं जो व्यक्ति का विवाह बाद भाग्य चमकाते हैं…
विवाह बाद चमकता है भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि व्यक्ति के हाथ में स्थित चंद्र पर्वत से कोई भाग्य रेखा निकलकर शनि पर्वत तक पहुंचती है, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है और यह बहुत ही शुभ योग बनाती है। ऐसे लोगों को विदेश से धन की प्राप्ति होती है और उनकी किस्मत शादी के बाद चमकती है। साथ ही, धन-दौलत में भी वृद्धि होती है।
विवाह के बाद आता है बेशुमार पैसा
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में स्थित मणिबंध से भाग्य रेखा निकलकर शनि पर्वत तक जाती है, तो यह धन के लिहाज से बहुत ही खास योग माना जाता है। ऐसे लोगों को ससुराल से बहुत पैसा मिलता है। साथ ही इनकी जिंदगी शादी के बाद बदलती है। ये लोग विवाह के बाद खूब तरक्की करते हैं।
सफलता के पीछे होता है पार्टनर का हाथ
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि अंगूठे के पास से कोई रेखा निकलकर गुरु पर्वत तक जाती है, तो ऐसे लोगों का भाग्य भी शादी के बाद ही चमकता है और उनकी सफलता के पीछे उनके पार्टनर का हाथ होता है। ऐसे लोगों को शादी के बाद करियर और कारोबार में तरक्की मिलती है। साथ ही हर क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलने लगता है।
अमीर होगा जीवनसाथी
जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है, उनके जीवनसाथी का परिवार समृद्ध और सम्पन्न होता है। ऐसे लोगों के जीवन में कोई परेशानी नहीं होती और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। साथ ही, ये लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। इन्हें सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।