चैत्र नवरात्र आरंभ होने से ठीक एक दिन पहले 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। 54 साल बाद नवरात्र से एक दिन पहले सूर्य ग्रहण होने का योग बन रहा है।
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने बताया कि सूर्यग्रहण हो या चंद्रग्रहण, जब भी कोई ग्रहण लगता है तो वह कुछ राशियों पर पॉजिटिव इफेक्ट तो कुछ राशियों पर उसका नकरात्मक असर डालता है।
आठ अप्रैल को भी लगने वाले सूर्यग्रहण का पांच राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पडेगा। मेष, वृषभ या मकर राशि वालों के लिए सूर्यग्रहण बहुत अच्छा प्रभाव देने जा रहा है जबकि वृश्चिक तथा कन्या राशि वालों को सूर्यग्रहण के बाद का कुछ समय सावधानी बरतने वाला है। इसके अलावा धनु और कुंभ राषि पर भी सूर्यग्रहण का कुछ नकरात्मक असर देखने को मिल सकता है।
इन तीन राशियों के लिए ग्रहण शुभ
मेष : कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें विजय मिलेगी। करियर में सफलता मिलने से आलोचकों का मुंह बंद होगा। अटके हुए कार्य बनने लगेंगे। कोई नया काम आरंभ करने की सोच रहे हैं तो खरमास बीतने यानि 14 अप्रैल के बाद कर सकते हैं।
वृषभ : एक से अधिक आय के स्रोत बनेंगे। नौकरीपेशा हैं तो उसमें प्रमोशन मिलेगी। बिजनेसमैन को नए काम मिलेंगे। परिवारजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
मकर : बिजनेसमैन हो या नौकरीपेशा, समय हर लिहाज से अनुकूल रहने वाला है। जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कामयाबी मिलेगी। पार्टनर के साथ पहले से बेहतर बांडिंग बनेगी।
ग्रहण का इन राशियों पर अशुभ प्रभाव
कन्या : आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। करियर से जुड़ा कोई फैसला टाल दें। आर्थिक नुकसान हो सकता है। परिवारजनों से किसी भी बात पर नहीं उलझें।
वृश्चिक : लव लाइफ और पारिवारिक जीवन के लिए समय ठीक नहीं है। घर और काम में सामंजस्य नहीं बैठाया तो मानसिक तनाव बढ़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। कोई भी काम करने से पहले उसके जोखिमों के बारे में अवश्य विचार करें।
धनु : पैसे के लेनदेन में पूरी सावधानी बरतें। कारोबार में इस वक्त और पैसों का निवेश करने से बचें। कोई भी फैसला इस वक्त बिना सोचे नहीं करें।
कुंभ : करियर में अनेक समस्याएं आ सकती हैं। घर में भी परिवारजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।