12 साल बाद बनेगा गुरु और मंगल का संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर में तरक्की के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति 12 साल बाद वृष राशि में प्रवेश कर रहे हैं और ग्रहों के सेनापति मंगल भी जुलाई की शुरुआत में मेष राशि से निकलकर वृष राशि में प्रवेश करेंगे। इससे वृष राशि में मंगल और गुरु ग्रह की युति बनेगी। इस युति से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु और मंगल की युति लाभकारी साबित हो सकती है। यह युति आपकी राशि के धन और वाणी भाव में बनने जा रही है, जिससे आपको समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही, आपके सम्मान में वृद्धि होगी और प्रतिष्ठित लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, जिसका सीधा लाभ आपके करियर में मिलेगा। व्यापारियों को अटका हुआ धन प्राप्त होगा और आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

मकर राशि के जातकों के लिए गुरु और मंगल का संयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बनने जा रहा है, जिससे आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। संतान की नौकरी लग सकती है या विवाह हो सकता है। इस समय आपकी आय में भी वृद्धि होगी और नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी। सैलरी वृद्धि के कई अवसर प्राप्त होंगे और संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को संतान की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु और मंगल का संयोग अनुकूल साबित हो सकता है। यह संयोग आपकी राशि के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है, जिससे आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। आप वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इस समय आपको नौकरी और व्यापार में अच्छी तरक्की मिल सकती है, क्योंकि इस योग की दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है। विशेष लाभ उन लोगों को हो सकता है, जिनका व्यापार प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट और जमीन-जायदाद से जुड़ा हुआ है।

 

Leave a Reply

Connect with Astrologer Parduman on Call or Chat for personalised detailed predictions.

More Posts

Contact Details

Stay Conneted

    Shopping cart

    0
    image/svg+xml

    No products in the cart.

    Continue Shopping