बढते तनाव के बीच आजकल किसी न किसी घर में पति-पत्नी के बीच अक्सर तकरार रहती है। नासमझी और धैर्य के अभाव में विवाहित जोडों में हर छोटी बात बात को लेकर मनमुटाव बहुत बढ़ रहा है। जो दम्पति घर में कलह से छुटकारा पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि का दिन सबसे खास दिन है। वैसे भी यह दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की शादी का दिन होता है।
ब्रह्मा जी के निवेदन और सृष्टि की रचना के लिए भगवान महादेव ने जब अर्धनारी का रूप धारण किया था तो अपने शरीर के आधे भाग में उन्होंने अपनी पत्नी पार्वती के आधे शरीर को धारण किया था। स्त्री-पुरुष में समानता का भाव जगाने के लिए वह अपनी अर्धांगिनी माता पार्वती के साथ एक साथ विराजते हैं। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि विवाहित स्त्री अथवा पुरुष को अपने पार्टनर के साथ ही पूजा में भाग लेना चाहिए। इसलिए श्रद्धालु अपने जीवनसाथी के साथ मंदिरों में जाकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं।
घर में तनाव दूर करने के लिए यह करें उपाय
– महाशिवरात्रि पर पूजा के समय घी का दीपक जलाकर रिश्ते मधुर हेतु कामना करें। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच तकरार नहीं होती है।
– इस दिन दम्पति पूरे श्रद्धा भाव के साथ शिव पुराण का श्रवण करें। यदि घर में शिव पुराण की प्रति नहीं है तो इंटरनेट पर मौजूद संगीतमय शिव पुराण को सुनें।
– गुड़ में थोड़ा कृसा देशी घी मिलाकर इसे कंडे पर सुलगाएं। इससेघर का महौल पवित्र होने घर में आने वाली नेगेटिविटी दूर होगी।
– घर में पूजा के अलावा पति-पत्नी दोनों एक साथ मंदिर जाएं और वहां भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करें।
– पूजा के दौरान पति के बाई तरफ पत्नी बैठे।
– इस दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं और गंगाजल, चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, आक का फूल, कनेर का फूल, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र, दक्षिणा, धूप-दीप आदि अर्पित कर भगवान शिव की आराधना करें।
– मंदिर में सुबह 5 बजे से 11 बजे के बीच जल अर्पित करना शुभ रहेगा।