साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब होगा? आसमान में ‘रिंग ऑफ फायर’ दृश्य दिखेगा, इसका भारत में दिखने की संभावना क्या है?

2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 को हुआ था। यह 57 सालों में पहली बार हुआ था जब भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा गया था। अब बात है साल के दूसरे सूर्यग्रहण की, जो वलयाकार होगा। इस तरह के ग्रहण में सूर्य का बाहरी किनारा एक आग के छल्ले की तरह दिखाई देता है। यहां बताया गया है कि साल का यह दूसरा सूर्यग्रहण भारत में देखा नहीं जाएगा। इसका आयोजन 2 अक्टूबर 2024 को होगा, और यह देखने के लिए भारत से बाहर के देशों जैसे कि पेरू, अर्जेंटीना, चिली, फिजी, मेक्सिको, ब्राजील, न्यूजीलैंड, और प्रशांत महासागर के कुछ क्षेत्रों में जाना जाएगा।

क्या होता है वलयाकार सूर्य ग्रहण? 

वलयाकार सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना होती है जब चंद्रमा सूर्य के सामने आकर उसे पूरी तरह से ढक नहीं पाता। इस समय सूर्य का बाहरी किनारा एक आग के छल्ले की तरह दिखाई देता है, जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ कहते हैं। यह घटना चंद्रमा द्वारा सूर्य के बीच और धरातल के बीच की स्थिति के कारण होती है, जिसके कारण सूर्य का मध्यम भाग बाहर दिखाई देता है और चंद्रमा का केंद्रीय भाग सूर्य को ढंकने में असमर्थ रहता है।

कब है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?

 वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान Ring Of Fire करीब 7 मिनट और 25 सेकेंड तक दिखेगा। आसमान में घटित होने वाली यह अद्भुत खगोलीय घटना 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को होगी।

क्या भारत में दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण?

बता दें कि साल के पहले सूर्यग्रहण (8 अप्रैल 2024) की तरह ही दूसरा ग्रहण भी भारत में नहीं देखा जाएगा। इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी इलाकों में पेरू, अर्जेंटीना, चिली, फिजी, मेक्सिको, ब्राजील, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा।

ध्यान दें कि वलयाकार सूर्यग्रहण को कभी भी सीधी आंखों से नहीं देखना चाहिए। सूर्यग्रहण देखने के लिए हमेशा स्पेशल ग्लासेज का उपयोग करें।

 

Leave a Reply

Connect with Astrologer Parduman on Call or Chat for personalised detailed predictions.

More Posts

Contact Details

Stay Conneted

    Shopping cart

    0
    image/svg+xml

    No products in the cart.

    Continue Shopping