मार्च महीने में किन राशियों को मिलेगा प्यार, कहां प्रेम की डोर होगी नाजुक

मेष: शनि महाराज के पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहकर आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालने से पार्टनर से आपके रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने में आपकी मदद करेंगी। देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में बैठकर पांचवें भाव को देखेंगे। शनि और बृहस्पति का यह संयोजन आपका प्रेम विवाह फलीभूत करा सकता है।

वृष: शनिदेव का गोचर पूरे वर्ष आपके दशम भाव में होने से भाग्य और कर्म दोनों से लाभ मिलेगा। राहु की स्थिति आपके एकादश भाव में होने से सभी इच्छाएं पूरी होंगीं। हालांकि केतू की स्थिति से पार्टनर से प्रेम की डोर नाजुक हो सकती है। संभलकर रहने की आवश्यकता है।

मिथुन: प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी और वैवाहिक संबंध जोड़ने का मौका मिलेगा। शनि महाराज आपके भाग्य के स्वामी होकर भाग्य स्थान में रहकर आपके भाग्य को प्रबल बनाएंगे। आप अपने प्रेम संबंधों में सच्चे और ईमानदार रहेंगे तो प्रियतम से सामंजस्य बढ़ेगा।

कर्क: प्रेम संबंधों के लिए समय तनावपूर्ण रहने वाला है। अपने प्यार का बखान करने से बचें। एक दूसरे की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए पार्टनर को कुछ स्पेस दें। व्यवहार मधुर रखेंगे तो घर में टेंशन का समय बीत जाएगा।

सिंह: अच्छी बॉन्डिंग के लिए पार्टनर को पर्याप्त समय दें जिससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो सकें। शुक्र और बुध के प्रभाव से रिश्ते में रोमांस भी बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा। यह आपके रिश्ते को ज्यादा परिपक्व बनाएगा।

कन्या: पूरे वर्ष केतु की उपस्थिति आपको अंतर्मुखी प्रवृत्ति भी प्रदान करेगी। पार्टनर से प्यार का इजहार करेंगे तो उसका रिस्पांस भी मिलेगा। रिलेशनशिप में हैं तो तो प्रेम विवाह के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए तत्पर रहेंगे।

तुला: शनि महाराज के पंचम भाव में रहने पर पार्टनर से रिश्ता निभाने के लिए तत्पर रहेंगे। रिष्ते मधुर रहने से आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। मार्च का महीना बहुत रोमांटिक रहेगा।

वृश्चिक: पार्टनर के साथ सामंजस्य बहुत बढ़िया रहेगा और आपका प्रेम परिपक्व होगा। रोमांस के भी अच्छे योग हैं। गुरु बृहस्पति जो कि आपके पंचम भाव के स्वामी भी हैं, तो अपने प्रियतम के लिए कुछ भी करना चाहेंगे।

धनु : बुध और शुक्र ग्रह की कृपा से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। मगर मंगल और सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे जिससे मार्च के मध्य तक का समय तनावपूर्ण रह सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।

मकर: जिससे संबंधों में समस्या आ सकती है मगर आपके साफ दिल के होने से पार्टनर ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह पाएगा। इसलिए उसके दिल में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और अपने रिश्ते को परिपक्वता की ओर आगे बढ़ाएंगे। आपकी स्पष्टवादिता से कुछ मुश्किलें हो सकती हैं।

कुंभ: आगामी 23 अ्रपै्रल तक मंगल का गोचर आपके द्वादश और प्रथम भाव पर होगा और वहां से उनकी स्पष्ट दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ेगी। यह समय पारिवारिक जीवन के लिए तनावपूर्ण हो सकता है। आपसी द्वंद्व, रिश्तों में तनातनी और स्वास्थ्य समस्याएं आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकती हैं।

मीन: मंगल और सूर्य आपको एकादश भाव में आकर पंचम भाव पर दृष्टि डालकर प्रभावित करेंगे जिससे आपके रिश्ते में तनातनी बढ़ेगी। रिश्ते में टकराव की स्थिति बनेगी। वाद-विवाद को बढ़ने देना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Leave a Reply

More Posts

Connect with Astrologer Parduman on Call or Chat for personalised detailed predictions.

Contact Details

Stay Conneted

    Shopping cart

    0
    image/svg+xml

    No products in the cart.

    Continue Shopping